10 products that are banned abroad, but used indiscriminately in India, 10 प्रोडक्ट जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं, लेकिन भारत में इनका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है - Harshit Blog's Hindi
Blogger द्वारा संचालित.

Ad Code

Responsive Advertisement

Comments

Recent

Bottom Ad [Post Page]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Archive

Advertisement

Main Ad

Travel the world

Full width home advertisement

Keep Traveling

Travel everywhere!

Author Description

Hey there, We are Blossom Themes! We are trying to provide you the new way to look and use the blogger templates. Our designers are working hard and pushing the boundaries of possibilities to widen the horizon of the regular templates and provide high quality blogger templates to all hardworking bloggers!

Facebook

Advertisement

Post Page Advertisement [Top]

Climb the mountains

मंगलवार, 15 जून 2021

10 products that are banned abroad, but used indiscriminately in India, 10 प्रोडक्ट जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं, लेकिन भारत में इनका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है



10 प्रोडक्ट जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं, लेकिन भारत में इनका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है


wiraly
10 products that are banned abroad, but used indiscriminately in India



भारत में विदेशी वस्तुओं को काफ़ी तरजीह दी जाती है. कई मायनों में ये प्रोडक्ट पूरी गुणवत्ता के साथ मार्केट में उतारे भी जाते हैं. इसीलिए भारत में अधिकतर लोग 'मेड इन इंडिया' के बजाय विदेशी प्रोडक्ट को ज़्यादा तरजीह देते हैं. ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक माने जाते हैं. बावजूद इसके इन्हें भारत में बिना किसी रोक-टोक के बेचा और ख़रीदा जाता है. जबकि दुनिया के अन्य देशों में ये प्रोडक्ट्स पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.



चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से प्रोडक्ट्स हैं जो भारत में धड़ल्ले से इस्तेमाल होते हैं, लेकिन विदेशों में प्रतिबंधित हैं?


1- Lifebuoy Soap

Lifebuoy Soap

भारत में Lifebuoy Soap एक जाना पहचाना ब्रांड है, लेकिन दुनिया के कई अन्य देशों में ये बैन है. इसे त्वचा के लिए सबसे ख़तरनाक माना जाता है. कई देशों में इसका इस्तेमाल जानवरों को नहलाने में किया जाता है. लेकिन, भारत में इसे बिना रोक टोक के बेचा जाता है.


2- Maruti Suzuki Alto 800 


Maruti Suzuki Alto 800


भारत की सबसे बेहतरीन कारों में से एक Maruti Suzuki Alto 800 दुनिया के कई देशों में बैन है. सुरक्षा परीक्षणों और दिशानिर्देशों का पालन करने में असमर्थता रहने के कारण इस कार को कई देशों ने कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया है, लेकिन भारत में ये काफ़ी सुरक्षित और लोकप्रिय है. 



3- Pesticides 

Pesticides


भारत में इस्तेमाल होने वाले क़रीब 60 कीटनाशक (Pesticides) ऐसे हैं जो विदेशों में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं. इन कीटनाशकों को भारत में बिना किसी रोक-टोक के बेचा जाता है. ये कीटनाशक जब पौधों के संपर्क में आते हैं तो ये इंसानों के लिए हानिकारक बन जाते हैं.



4- Red Bull 

Red Bull

ये ड्रिंक आधिकारिक तौर पर फ्रांस और डेनमार्क में प्रतिबंधित है, जबकि लिथुआनिया में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए 'Red Bull' पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इस सॉफ़्ट ड्रिंक के दुष्प्रभावों में 'हार्ट की बीमारियों', 'डिप्रेशन' और 'हाई ब्लडप्रेशर' की समस्याएं शामिल हैं, लेकिन भारत में इसे धड़ल्ले से बेचा जाता है.  


5- Disprin 

Disprin



भारत में चिकित्सकीय और कानूनी रूप से खतरनाक कई दवाएं बेची जाती हैं. इन्हीं ख़तरनाक दवाओं में से एक 'Disprin' भी है. भारत में इसे आमतौर पर सर्दी ज़ुकाम की रोकथाम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन दुनिया के अधिकतर देशों में ये प्रतिबंधित है.  



6- Unpasteurized Milk 

Unpasteurized milk



इस दूध में ख़तरनाक रोगाणु पाये जाते हैं. इसी लिए अमेरिका और कनाडा में Unpasteurized Milk क़ानूनी रूप से प्रतिबंधित है. इस दूध को पीने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन भारत में इसे खुलेआम बेचा जाता है. 



7- D-Cold Total 


D-Cold Total



भारत में D-Cold Total का इस्तेमाल सर्दी ज़ुकाम की रोकथाम के लिए किया जाता है. लेकिन चिकित्सकीय तौर इसे हानिकारक माना जाता है. इसलिए इस दवा को दुनिया के सभी देशों में प्रतिबंधित किया गया है. स्पेशलिस्ट का मानना है कि 'डी-कोल्ड टोटल' से गुर्दे की समस्या पैदा हो सकती है.


8. Jelly Sweets 

Jelly sweets



अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में Jelly Sweets पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. कहा जाता है कि Jelly Sweets खाने से बच्चों में दम घुटने का ख़तरा बना रहता है. दुनिया के कई देशों में ऐसे मामले सामने भी आ चुके हैं. लेकिन भारत में ये Jelly आसानी से उपलब्ध होती हैं.


9- Nimulid 

Nimeslide



ये दर्द निवारक दवाई अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन समेत दुनिया के अन्य देशों में प्रतिबंधित है. इस दवाई के सेवन से लिवर में कई गंभीर ख़तरे हो सकते हैं. लेकिन भारत समेत कई एशियाई देशों में ये आसानी से उपलब्ध होती है. 


10. Tata Nano 

Tata Nano



ग्लोबल NCAP द्वारा आयोजित 'Independent Crash Test' में टाटा की ये लखटकिया कार विफल रही थी. इसका मतलब इस कार में सवार व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डाल सकता है. इसीलिए Tata Nano को दुनिया के सभी देशों ने कानूनी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन भारत में कार काफी बिकी थीं. 


Welocome To Harshit Blog's