Blogger kya hai, Blogging kaise shuru kare, Blog kaise likhe, harshitmishrablogs Hindi !!
Blogger क्या है कैसे शुरू करे।
Blogger Kya hai
Blogger क्या है
Blog क्या है
ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जहा पर लोगो की प्रविष्टियो का संग्रह होता है | अधिकाश ब्लॉग किसी विषय अथवा टॉपिक पर केन्द्रित होते है | हलाकि अधिकाश ब्लॉग लोगो द्वारा लिखे गए विचार होते है , लेकिन कई ब्लॉग किसी विषय पर लोगो के विचार अथवा न्यूज़ उपलब्ध कराते है | आम ब्लॉग में टेक्स्ट , इमेज, और दुसरे ब्लॉग के लिंक जुड़े रहते है | इंटरेक्टिव फोर्मेट कई ब्लॉग का एक महत्वपूर्ण भाग होता है जहा पर लोग अपने कमेंट दे सकते है |
Blog होस्टिंग सर्विस
यह एक वेबसाइट है जो अपको तेजी से फुल फोर्मेट ( पुरे प्रारूप ) में तेजी से ब्लॉग बनाने और उसे आसानी से पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराती है |ब्लॉगर एक फ्री और सभी features युक्त ब्लॉग होस्टिंग सर्विस है | इसे वर्ष 1999 में लांच किया गया था | वर्ष २००३ में इसे गूगल ने खरीद लिया इसमें आपको कभी विश्त्रित फोर्मेट और लेआउट आप्शन मिलते है जिनसे आप अपने कमेंट आदि पर पूरा नियंत्रण रख सकते है | पोस्ट को ईमेल और मोबाइल फ़ोन से भेजने की सुविधा और गूगल टूलबार आदि ब्लॉगर का इस्तेमाल कई करते है |
Welocome To Harshit Blog's