कंप्यूटर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकरी || Some important information related to computer
कंप्यूटर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकरी || Some important information related to computer ||
1. डाटा
Data |
असंगठित व अव्यवस्थित तथ्यों और आंकड़ों का संगठित व व्यवस्थित रूप डाटा कहलाता है।यह अकड़ो के अलावा अंको, टैक्स, चित्र, ध्वनि आदि भी हो सकते है।डाटा अपने आपमें कोई सूचना संप्रेषित नही करता है, बल्कि महत्त्वपूर्ण सूचनाओं को प्रस्तुत करने में काम आता है। उदाहरण के लिए, प्रवेश के समय स्कूल कॉलेज में छात्र द्वारा कोई फॉर्म भरा जाता है, जिसमे तथ्यों के रूप में छात्र का नाम, उसके पिता का नाम, माता का नाम पता आदि होता है।इन आंकड़ों को एकत्रित करने का मकसद छात्र के रिकॉर्ड को मेंटेन करना है।
2. इन्फॉर्मेशन
Information |
डाटा को इधर उधर पहुंचाने का रूप ही इन्फॉर्मेशन है। यह डाटा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी के आधार पर किसी चीज का निर्धारण होता है और निर्णय लिया जाता है। उदाहरण के लिए, मार्कशीट में प्रविष्ट अंक डाटा और पूरी मार्कशीट एक इन्फॉर्मेशन है जो इसके प्रतिशत इत्यादि बताती है।जिससे पता चलता है की छात्र पास है अथवा फेल है अर्थात यह परिणाम बताती है।
3. यूजर
User |
वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है और जिसके द्वारा कंप्यूटर पर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है वह यूजर कहलाता है।
4. हार्डवेयर
Hardware |
5. सॉफ्टवेयर
Software |
कंप्यूटर प्रोग्राम का समूह अथवा उसको दिए जाने वाले निर्देश जो हार्डवेयर की कार्यक्षमता बढ़ाते है और उसे बताते हैं की कोई टास्क किस प्रकार किया जाना है। सॉफ्टवेयर कहलाते है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक दूसरे के पूरक हैं। बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर हार्डवेयर का कोई मतलब नहीं है। इसी प्रकार बिना हार्डवेयर के कोई भी सॉफ्टवेयर नही चल सकता है।
इसे भी जाने : कंप्यूटर क्या है
Welocome To Harshit Blog's