स्टार्टअप शुरू करने का सबसे आसान तरीका , tips build up startup - Harshit Blog's Hindi
Blogger द्वारा संचालित.

Ad Code

Responsive Advertisement

Comments

Recent

Bottom Ad [Post Page]

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Archive

Advertisement

Main Ad

Travel the world

Full width home advertisement

Keep Traveling

Travel everywhere!

Author Description

Hey there, We are Blossom Themes! We are trying to provide you the new way to look and use the blogger templates. Our designers are working hard and pushing the boundaries of possibilities to widen the horizon of the regular templates and provide high quality blogger templates to all hardworking bloggers!

Facebook

Advertisement

Post Page Advertisement [Top]

Climb the mountains

शनिवार, 26 जून 2021

स्टार्टअप शुरू करने का सबसे आसान तरीका , tips build up startup

tips build up startup
tips build up startup

हमारे देश में रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहे है। आलम ये है कि करोड़ों बेरोजगार जॉब के लिए भटक रहे है, लोगों को अपने क्वालिफिकेशन के हिसाब से जॉब नही मिल रहा है। ऐसे में कई युवा खुद का स्टार्टअप शुरू करके अपना करियर बना रहे है। अगर आपके दिमाग में भी कोई आईडिया है और आप चाहते है कि उसे स्टार्टअप के रूप में शुरू करे लेकिन आपको पता ही नही है कि एक आईडिया को कैसे एक स्टार्टअप में बदला जाए। तो आज हम आप को बताने जा रहे है कि एक आईडिया को कैसे एक बिजनेस में बदला जाता है।

                             

तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जो आपके आईडिया को एक स्टार्टअप में बदलने में मदद करेंगे-

1.सबसे पहले आईडिया पर काम करें-
किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के लिए एक अच्छे आईडिया का होना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास कोई आईडिया नही है तो सबसे पहले कोई अच्छा सा आईडिया सोचे, और उसके बारे में रिसर्च करना शुरू करें. जब आईडिया मिल जाए तो उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और ये भी पता लगाएं कि इससे पहले कही इस आईडिया पर काम तो नही हो गया है. 

2.बिजनेस के लिए प्लान बनाए-
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने का एकमात्र तरीका है प्लान बनाना. जिस बिजनेस में प्लानिंग नही की जाती है उस बिजनेस के सफल होने के बहुत ही कम चांस रहते है. इसलिए जब आप एक आईडिया पर रिसर्च कर चुके है तो अब जरूरत है बिजनेस के लिए प्लानिंग करने की. एक डायरी में अपने बिजनेस से संबंधित सभी बाते लिख लें. इससे आपको एक आईडिया लग जाएगा कि इस बिजनेस में कितना खर्च आएगा.   

3.मार्केट रिसर्च-
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट का हाल जरूर जान लें. मार्केट रिसर्च से आपको आईडिया हो जाएगा कि आपका प्रोडक्ट कितना चल सकता है कितना नही. इसके अलावा मार्केट में आपको किन लोगों से चुनौती मिलने वाली है इसकी जानकारी भी आपको मार्केट रिसर्च से ही हो सकती है. साथ ही आपको प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड है भी या नही इसकी जानकारी भी मार्केट एनालिसिस के द्वारा ही पता लगाई जा सकती है.

4.अपने बिजनेस का नाम- 
कई बड़े बिजनेस हाऊस अपने ब्रांड के एक नाम के लिए खूब पैसे और समय खर्च करते है. इसलिए स्टार्टअप का नाम भी बड़ा ही सोच समझ के रखना चाहिए. अगर आप अपने स्टार्टअप को भविष्य में एक बड़ा ब्रांड बनाना चाहते है तो ऩाम छोटा और यूनिक होना जरूरी है. ऐसा नाम रखा जाए जो जल्दी सो लोगों की जुबान पर चढ़ जाए. इसलिए नाम पर रिसर्च करना जरूरी है. 

5.बिजनेस मॉडल बनाए-
 अपने आईडिया को एक बिजनेस में तब्दिल करने के लिए जरूरी है कि उसके लिए एक बिजनेस मॉडल तैयार किया जाए. इस बिजनेस मॉडल में ये तय करना जरूरी है कि आपका बिजनेस काम कैसे करेगा. कौन-कौन सी सर्विस आपको देनी है, लोगों को आपके बिजनेस से कितना फायदा मिलने वाला है आपको किन लोगों को हायर करना है ये सभी बिजनेस मॉडल का हिस्सा है. 

6.को-फाउंडर खोजें-
किसी भी बिजनेस को अकेले दम पर शुरू नही किया जा सकता है. हर बिजनेस को सफल बनाने में उसके सह-संस्थापक का बहुत बड़ा हाथ रहता है. इसलिए अपने स्टार्टअप को शुरू करने से पहले को-फाउंडर जरूर तलाश लें.

7. अब बारी है स्टार्टअप को रजिस्टर करने की- 

बिजनेस छोटा हो या बड़ा उसे रजिस्टर कराना बेहद जरूरी है. एक अच्छा और सफल बिजनेस मैन बनने की पहली शर्त यही है कि आपको सारे काम लीगल तरीके से करने होंगे. अपने स्टार्टअप को रजिस्टर और सभी ऑफिसियल बातें जानने के लिए आप चाहे तो किसी लीगल एडवाइजर की मदद भी लें सकते है. अगर आप भी अपने बिजनेस आईडिया को किसी स्टार्टअप में बदलना चाहते है तो आपके लिए ये टिप्स बेहद काम आऐंगे.




Welocome To Harshit Blog's